Current Affairs 2019 in Hindi and English 7 October

7 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

7 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. हीरो महिला इंडियन ओपन ख़िताब किसने जीता है – क्रिस्टीन वोल्फ

2. पंजाब सरकार द्वारा नया लोकपाल किसे नियुक्त किया गया है- जस्टिस विनोद कुमार शर्मा (सेवानिवृत्त)

3. किस संस्था ने म्यूचुअल फंड हाउसों को मुद्रा बाज़ार एवं ऋण प्रतिभूतियों के मूल्यांकन हेतु वाटरफॉल अप्रोच (Waterfall Approach) अपनाने का निर्देश दिया है- सेबी

4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार किस साल तक आइजोल को ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जोड़ दिया जाएगा- साल 2021

5. किस उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने राज्य के मंदिरों में जानवरों एवं  पक्षियों की बलि देने की परंपरा पर प्रतिबंध लगाया  है- त्रिपुरा उच्च न्यायालय

6. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम एवं किस आयोग ने भारत में युवाओं के नेतृत्व वाली सामाजिक उद्यमिता तथा  नवाचार को गति देने हेतु Youth Co: Lab लॉन्च किया है – नीति आयोग

7. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किस  महापुरुष के जयंती पर एक स्वचालित रियल टाइम परफॉर्मेंस स्मार्ट-बोर्ड लॉन्च किया गया है – महात्मा गांधी

8. भारत एवं बांग्लादेश के बीच कितने समझौते पर हस्ताक्षर किये गये है – सात

9. भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 350 विकेट हासिल करके श्रीलंका के किस महान स्पिनर के रिकार्ड की बराबरी की है – मुथैया मुरलीधरन

10. सबसे बड़ा पहाड़ी युद्धाभ्यास ‘हिम विजय’ किस राज्य में आयोजित किया गया  है- अरुणाचल प्रदेश

11. भारतीय क्रिकेटर एक टेस्ट की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले इतिहास में पहले भारतीय बल्लेबाज़ कौन बने है- रोहित शर्मा

12. विज्ञान, धर्म एवं दर्शन पर तीन दिवसीय 5वीं विश्व संसद का आयोजन कहाँ के MIT विश्व शांति विश्वविद्यालय में किया जाएगा- पुणे, महाराष्ट्र

13. स्वदेशी लोगों के लिए यूनेस्को सद्भावना राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- यालित्जा अपेरिसियो, मैक्सिकन अभिनेत्री

14. आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के कार्यान्वयन में सहयोग करने एवं इसे मज़बूत बनाने हेतु किसके साथ साझेदारी की है – गूगल

15. अभिनेत्री, गायिका एवं मॉडल डायहान कैरोल का निधन हो गया वह किस देश से सम्बंधित थी – अमेरिकी

16. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में “150 Years of Celebrating the Mahatma the South African Legacy” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है – फकीर हसन

17. किस सरकार द्वारा  इको-फ्रेंडली पटाखे लांच किये गये है – भारत सरकार

Current Affairs In English

  1. Who won the Hero Women’s Indian Open title – Christine Wolff

2. Who has been   appointed as the new Lokpal  by the Punjab Government- Justice Vinod Kumar Sharma (retd)

3. Which entity has directed Mutual Fund Houses to adopt Waterfall Approach for  valuation of  money market  and debt securities  –  SEBI

4. According to Union Home Minister Amit Shah, Aizawl will be connected to the broad gauge railway line by a year- 2021

5. A bench of which High Court has banned the practice of slaughtering animals and birds in the temples of the state – Tripura High Court

6. United Nations Development Programme and which  Commission has launched   Youth Co: Lab   to accelerate youth-led social entrepreneurship  and innovation in India – NITI Aayog

7. An automatic real time performance smart-board has been launched by the Ministry of Electronics and Information Technology on the birth anniversary of the great man – Mahatma Gandhi

8. How many agreements has been signed between India and  Bangladesh  –  Seven

9. India’s top spinner Ravichandran Ashwin equals srilanka’s record of which great spinner scored the fastest 350 wickets –  Muthiah Muralitharan

10. The largest hill exercise Him Vijay’ has been organized in which state – Arunachal Pradesh

11. Who has become the first Indian batsman in history to stump out in both the innings of a Test – Rohit Sharma

12. The three-day 5th World Parliament on  Science,  Religion  and Philosophy will be held at the MIT  World Peace University in –  Pune,  Maharashtra

13. Who has been appointed   as UNESCO Goodwill Ambassador for Indigenous Peoples-  Yalitja Aparicio,  Mexican actress

14. Who has partnered with Ayushman to support and strengthen the implementation of the India-Prime Minister Jan Arogya Yojana(PMJAY)  –  Google

15. Actress, singer  and model Dylan Carroll passed away from which country she belonged to  –  American

16. “150 Years of Celebrating the Mahatma the South Legacy African” book written by  —– in Johannesburg, South Africa- Fakir Hassan

17. Which Government Launches Eco-Friendly Fireworks    –   Government of India

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें