Current Affairs 2019 in Hindi and English 24 October

Current Affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

 24  अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. UIDAI के सीईओ के पद पर किसे नियुक्त किया गया है- पंकज कुमार
  2. कैबिनेट द्वारा कितने अतिरिक्त भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल का  गठन करने की  मंजूरी  दी गयी  है- दो
  3. विश्व बैंक द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है- 63वें
  4. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस राज्य की 1797 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले करीब 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने को मंज़ूरी प्रदान की गयी है – दिल्ली
  5. भारत सरकार द्वारा किस देश में जाने वाले पर्यटकों हेतु एडवाइजरी जारी की गयी है- तुर्की
  6. कैबिनेट कमिटी द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 हेतु गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1840 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये प्रति क्विंटल रखा  गया है-  1,925
  7. केंद्र सरकार द्वारा घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल एवं एमटीएनएल हेतु  कितने करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी प्रदान की है- 68,751 करोड़ रुपये
  8. ब्रिटेन के किस विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं द्वारा  एक ‘कृत्रिम पत्ती’ विकसित की गयी है जो सूर्य के प्रकाश का उपयोग करके सिनगैस का उत्पादन करने में सफल हुयी है   –कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
  9. पश्चिमी घाट में वैज्ञानिकों एक समूह द्वारा द्रविडोगेको परिवार की छिपकलियों के  कितने प्रजातियों की खोज की गयी है- छह
  10. दिसंबर 2014 में शुरू किये गए किस मिशन के अंतर्गत भारत के टीकाकरण कवरेज में 87 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है- मिशन इंद्रधनुष
  11. भारतीय डाटा सुरक्षा परिषद् द्वारा स्टार्टअप्स हेतु  किस राष्ट्रीय रिपॉजिटरी को लांच किया गया है – टेक सागर
  12. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के 18वें राष्ट्र प्रमुखों के शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया है  –एम. वेंकैया नायडू
  13. किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा  दिल्ली में ‘International Workshop on Environment Flows’ का उद्घाटन किया गया है – जल शक्ति मंत्रालय

 Current Affairs In English 

  1. UIDAI has been appointed as CEO –  Pankaj Kumar
  2. How many additional Indo-Tibetan Border Police (ITBP) forces have been  approved by the Cabinet-  Two
  3. India ranks 63rd  in World Bank’s Ease of Doing Business Rankings – Xinhua
  4. The Union Cabinet has approved the grant of ownership to about 40 lakh people living in 1797 unauthorized colonies in the state –    Delhi
  5. An advisory has been issued by the Government of India for tourists visiting the country-  Turkey
  6. How many rupees per quintal has been   kept by the Cabinet Committee from Rs.1 840 to The MSP of wheat for the financial year 2019-20.  – 925
  7. How many crores of revival package has been approved by the Central Government for loss-making public sector telecom companies BSNL  and  MTNL –   Rs 68,751 crore
  8. An ‘artificial  leaf’  has been  developed  by researchers from the university of Britain, which  has successful  in producing syngas using sunlight.  –University of Cambridge
  9. How many species of lizards of the Dravidogco family have been discovered by a group of scientists  in the Western Ghats-  six
  10. Under which mission launched in December 2014, India’s vaccination coverage    has increased by 87 per cent –  Mission Rainbow
  11. Which National Repository for Startups has been launched by Data Security Council of India – Tech Sagar
  12. At the 18th Nations Heads of Nations Summit of the Non-Aligned Movement , the Indian delegation has been represented by whom–  Venkaiah Naidu,
  13. The Union Ministry  of Delhi ‘International  Workshop on Environment Flows’ has been inaugurated – Ministry of  Hydropower

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें