Current Affairs 2019 in Hindi and English 1 October

1 oct current affairs

Current Affairs बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| Current Affairs की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन में Current affairs हिंदी और में इंग्लिश कर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

1 अक्टूबर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

  1. व्यापक जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश हेतु किस बीमा कंपनी ने पेटीएम के साथ समझौता किया है- स्टार हेल्थ इंश्योरेंस

2. किस विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के साथ साइबर लॉ, क्राइम इन्वेस्टिगेशन एवं  डिजिटल फॉरेनिक्स पर NeGD लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम ( LMS) के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये है – राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (NLIU)

3. नीति आयोग द्वारा जारी ‘स्कूल एजुकेशन क्वॉलिटी इंडेक्स’ में किस राज्य को सबसे ऊपर रखा गया है- केरल

4. किस महिला खिलाड़ी द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस का  चौथा गोल्ड मेडल हाशिल किया गया है- फ्रेजर-प्राइस

5. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है– 30 सितंबर

6. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने आधिकारिक रूप से कितने पर्यावरण चेंजमेकर्स को UN चैंपियंस ऑफ अर्थ अवार्ड 2019 एवं यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार से नवाज़ा गया  है –12

7. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस किस दिन मनाया जाता है -1 अक्टूबर

8. स्पेन एवं किस देश की सरकारों के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा  ‘स्वच्छ वायु गठबंधन’ कार्यक्रम की शुरूआत  की जाएगी – पेरू

9. अंतरराष्ट्रीय कॉफी कब मनाया जाता है– 01 अक्टूबर

10. भारत सहित कितने देशों में ऑनलाइन फेक न्यूज़ के प्रसार को रोकने के लिए  एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं -2

11. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पहले राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण के अनुसार किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में सबसे अधिक किशोरों की संख्या पायी गयी हैं गोवा

12. अर्जेंटीना के बूएनोस एरेस में 2019 ATP चैलेंज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल किस राज्य से हैं-  हरियाणा

13. कौशल विकास पर राज्य मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान अप्रेंटिसशिप (संशोधन) नियम, 2019 के अनुसार ट्रेड अपरेंटिस को दिए गए नए सुनिस्चित न्यूनतम मासिक स्टाइपेंड क्या हैं- 5000-9000

14. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के संचलन के अनुसार 1 अक्टूबर, 2019 से पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) की ब्याज दर क्या होगी – 6%

15. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का कितना प्रतिशत चालू खाता घाटा (CAD) द्वारा योगदान दिया जाता है- 2 %

16. किस बैंक ने 6 से 12 महीने के कार्यकाल हेतु न्यूनतम 5,000 रुपये से 90,000 रुपये के निवेश हेतु ’एक्सप्रेस एफडी’ नामक डिजिटल सावधि-जमा (एफडी) उत्पाद लॉन्च किया है- एक्सिस बैंक

17. बाजार पूंजीकरण के मामले में किस इकाई ने पहली बार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पछाड़ा है- बजाज फाइनेंस लि०

18. श्री नितिन मिश्रा ने किस पद से इस्तीफा दिया है वह कहाँ कार्यरत थे – पेटीएम

19. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के नए प्रधान महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – कुलदीप सिंह धतवालिया

20. ”इंडिया एंड नीदरलैंड्स – पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर” शीर्षक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है- वेणु राजामोनी

21. ग्रेमी अवार्ड जीतने वाली प्रसिद्ध महिला गायक को किस नाम से जाना जाता है जिनका हाल ही में निधन हो गया है –जेसी नॉर्मन

22. किस टीम द्वारा 2019 सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप में  जीत मिली है – भारत

23. प्लांट्स फॉर प्लास्टिक’ अभियान असम के किस जिले में ‘शुरू किया गया है- बोंगईगांव

24. बड़ा दशैं किस देश का प्रमुख त्यौहार माना जाता है- नेपाल

25. किस राज्य में पुष्प उत्सव ‘बथुकम्मा’ शुरू किया गया है- तेलंगाना

 

Current Affairs In English

 

  1. Which insurance company has entered into an agreement with Paytm  to offer comprehensive life insurance products- Star Health Insurance

2. Cyber Law, Crime with National e-Governance Division (NeGD), Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY)  by Which University    A Memorandum of Understanding on Investigation and Digital Foreigners has been   signed through  NeGD Learning Management System (LMS)  – National   Law University of Institute(NLIU)

3. Which state tops the ‘School Education Quality Index’ issued by the NITI Aayog – Kerala

4. The fourth gold medal of the 100-meter race was won by a female athlete at the World Championships- Fraser-Price

5. When International Translation Day is celebrated- September 30

6. The United Nations Environment Programme has officially awarded the UN Champions of Earth Award 2019 and the Young Champions of the Earth Award to environmental changemakers –  19th

7. International Day of Older Persons Celebrated -1 October

8. The ‘Clean Air Alliance’ programme will be launched by the World Health Organization led by the governments of Spain and the  country  –  Peru

9. International coffee festival celebrated- October 1

10. India has signed an agreement to prevent the spread of fake news online in countries including India – 2

11. According to the first National Nutrition Survey by the Union Ministry of Health and Family Welfare, which state/family welfare has been issued by the State/Department of Nutrition. Union Territory has the highest number of Adolescent Goa

12. Indian tennis player Sumit Nagal,who won the men’s singles category title  of the 2019 ATP Challenge tournament at Buenos’s Ares in Argentina, is from which state – Haryana

13. What are the newly approved minimum monthly stipends given to trade apprentices as per the Apprenticeship (Amendment) Rules, 2019 during the State Ministers’ Conference on Skill Development- 5000-9000

14. As per the movement of the Union Finance Ministry, what would be the interest rate of the five year Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) from October 1 2019 –  6%

15. As per the data released by the Reserve Bank of India (RBI) what percentage of India’s GROSS Domestic Product (GDP) is contributed by the Current Account Deficit (CAD) –  2%

16. Which bank launched a Digital Term Deposit (FD) product called ‘Express FD’ for an investment of a minimum of Rs. 5,000 to Rs 90, 000 for a tenure of 6 to 12 months.  Is-  Axis Bank

17. Which entity has out performed the State Bank of India(SBI) for the first time in terms of market capitalization- Bajaj Finance Ltd.

18. What post did Mr. Nitin Mishra resign from where he was employed – Paytm

19. Who has been appointed as the new Principal Director General (DG) of the Press Information Bureau (PIB)  – Kuldeep Singh Dhatwalia

20. The book titled “India and the Netherlands –  Past, Present and Future”  is written by whom-  Venu Rajamoni

21. What is the name of the famous female singer who has recently passed away, and won the Grammy Award –Jesse Norman,

22. Which team has  won  the 2019 SAIFF Under-18 Championship –  India

23. Plants for Plastics’ Campaign launched in which district of Assam  ‘ –  Bongaigaon

24. Big Dash is considered to be the major festival of the country- Nepal

25. In Which state the Pushpa festival Bathukamma has been launched- Telangana

 

Current Affairs PDF में  डाउनलोड करने के लिए हाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें