करेंट अफेयर्स एक लाइन में 7 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

7 सितम्बर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

 

  1. कनाडा में 44वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2019 में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किसने किया- विकास स्वरूप, उच्चायुक्त भारत

2. 6वीं भारत-चीन सामरिक आर्थिक वार्ता की मेजबानी कौन करेगा – भारत

3. ब्लैक होल की विश्व की पहली तस्वीर लेने के लिए “ऑस्कर ऑफ़ साइंस” से किसे सम्मानित किया गया है – इवेंट होरिज़ोन टेलीस्कोप टीम

4. ‘ग्लोरियस डायस्पोरा-प्राइड ऑफ इंडिया’ शीर्षक पुस्तक का विमोचन किसने किया है – उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

5. मास्टर लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन हो गया वह किस देश से थे – पाकिस्तान

6. वयोवृद्ध नेता सुखदेव सिंह लिब्रा का निधन हो गया वह किस राजनीतिक पार्टी से थे – कांग्रेस

7. भूषण पावर एंड स्टील को ख़रीदने हेतु जेएसडब्ल्यू स्टील के 19,700 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को किसने मंज़ूरी दी है – नेशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल

8. 5000 करोड़ की लागत से बने स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल की 6 स्कवाड्रन को भारतीय वायुसेना में शामिल करने की मंज़ूरी किसने दी है – केंद्र सरकार

9. भारत के किस संगीतकार को उनके अभूतपूर्व योगदान हेतु डॉ० आफ द नेशन ख़िताब से नवाज़ा है – लता मंगेशकर

10. विश्व के सबसे बड़े मोबाइल नेट्वर्क जियो द्वारा भारत के कितने शहरों में फ़ाइबर टू द होम सर्विस जियो फ़ाइबर शुरू करने की घोषणा की ही – 1600 शहरों

11. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शिक्षक दिवस पर विज्ञान भवन में कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है – 46 शिक्षक

12. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है – जिम्बाब्वे

13. दुनिया के किस महान फ़ुटबालर को अर्जेंटीना के क्लब जिमनेसिया का कोच नियुक्त किया गया है – डिएगो मैराडोना

14. सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने हेतु यूनेस्को एवं किसके मध्य समझौता हुआ है – राजस्थान सरकार

15. नॉर्वे के अगले भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – बी.बाला भास्कर

16. “ऑस्कर ऑफ़ साइंस” से सम्मानित किसे किया गया है – इवेंट होरिज़ोन टेलीस्कोप टीम

17. मास्टर लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन हो गया वह किस देश से थे – पाकिस्तान

18. ऋषिकेश के एम्स में कार्यरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के कल्याण हेतु किस परियोजना की शुरुआत की गयी है –बाल बसेरा

19. उज्ज्वला योजना ने 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित तिथि से कितने पहले हासिल किया है – सात माह

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें