करेंट अफेयर्स एक लाइन में 4 सितम्बर 2019

करेंट अफेयर्स

 

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

4 सितम्बर  के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

1. किस प्रतिष्ठित स्थान को स्वच्छ प्रतिष्ठित संस्थानों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला  है – वैष्णो देवी

2. चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने किस क्रेटर की फोटो खींचकर हाल ही में पृथ्वी पर भेजी है- मित्रा क्रेटर

3. 74 वें उच्च-स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का सत्र कहाँ आयोजित किया जाएगा- न्यू यार्क, यूनाइटेड स्टेट

4. किस बैंक ने ESIC के सभी बीमित लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) सुविधा हेतु कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं –स्टेट बैंक आफ इंडिया

5. कॉरपोरेट ऋणों हेतु द्वितीयक बाजार में 6 सदस्यीय कार्यबल का नेतृत्व कौन करता है, जिसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को अपनी रिपोर्ट सौंपी है- टीएन मनोहरन

6. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा  टेराकोटा ग्राइंडर ’कहां लॉन्च किया है- वाराणसी उत्तर प्रदेश

7. 2019-21 के कार्यकाल के लिए एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज़ (AWEB) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किसे किया गया है –सुनील अरोड़ा

8. एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (A-WEB) की चौथी महासभा कहाँ आयोजित की गई है – बंगलुरु, कर्नाटका

9. “चुनावों में सोशल मीडिया एवं सूचना प्रौद्योगिकी की पहल एवं  चुनौतियां” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया – बंगलुरु, कर्नाटका

10. स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार (जीओआई) के प्रस्ताव का अध्ययन करने वाले मंत्रियों के पैनल की अध्यक्षता कौन करेगा –निर्मला सीतारमन

11. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के 2019 के “ग्लोबल लिवएविलिटी इंडेक्स” में कौन सा शहर शीर्ष पर है – वियना

12. भारत के निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के साथ एनडीबी के जुड़ाव को बढ़ाने हेतु  संयुक्त भारत- न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) कार्यशाला कहाँ हुई है – नई दिल्ली

13. स्वच्छ भारत अभियान (SBA) मिशन के तहत अपने काम के लिए बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड 2019 ’से किसे सम्मानित किया जाएगा – नरेंद्र मोदी

14. समवर्ती रूप से लेसोथो साम्राज्य के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में मान्यता दी गई है- जयदीप सरकार

15. कौन सा देश 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है – कतर

16. यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) के राष्ट्रपति पुरस्कार 2019 से किसे सम्मानित किया गया है –एरिक कैंटोना

17. किसके भाषणों को भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू द्वारा लोकतंत्र के स्वर (खंड 2) एंड द रिपब्लिकन एथिक (खंड 2)’ नामक पुस्तक के रूप में संकलित एवं  जारी किया गया है –रामनाथ कोविंद

18. वह राज्य जिसमें कांगो फीवर के मामले सामने आये हैं –राजस्थान

19. रूस में कहाँ पर आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकनोमिक फोरम में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं – व्लादिवोस्टोक

20. डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय समिति की 72वीं बैठक का अध्यक्ष किसे चुना गया है – डॉ. हर्षवर्द्धन

21. साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन किस शहर में किया गया – माले

22. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने टी – 20 अंतर्राष्ट्रीय से सन्यास लेने का ऐलान किया है – मिताली राज

23. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में कौन सी टीम 100 से अधिक अंक हाशिल करने वाली पहली क्रिकेट टीम बनी है – भारतीय टीम

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें