करेंट अफेयर्स एक लाइन में 31 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

31 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

1. किस क्रिकेट खिलाड़ी ने सन्यास वापस लेने का फ़ैसला किया है – अम्बाती रायुड़ू

2. 1830 के दशक से नई हाई-स्पीड ट्रेन 18 में भारतीय रेलवे के इतिहास को शामिल करते हुए “भारतीय रेलवे का संक्षिप्त इतिहास” नामक पुस्तक किसने लिखा है –राजेन्द्र बी अकलेकर

3. नवगठित स्टार्टअप सेल ’के अध्यक्ष का नाम क्या है –पी के डैश

4. 1 करोड़ रुपये से अधिक की नकद निकासी पर 1 सितंबर, 2019 से स्रोत (टीडीएस) पर कितनी कर कटौती की जाएगी –2%

5. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के बाद भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) की कुल संख्या 4 सबसे बड़ी PSB बनने में कितनी हो जाएगी – 12

6. इंडोनेशियाई सरकार द्वारा अपनी नई राजधानी स्थापित करने हेतु  कौन सा द्वीप चुना है –बोर्नियो द्वीप

7. प्रथम भारत-घाना विदेश कार्यालय परामर्श कहाँ आयोजित किया गया है – नई दिल्ली

8. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का किस बैंक में विलय हुआ है जिसके साथ वह दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

9. डिजिटल वॉलेट सहित प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा पूर्ण केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) के लिए कौन सा महीना – वर्ष निर्धारित किया है- 28 फरवरी, 2020

10. BHIM UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) लेनदेन में 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन हेतु नई मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) क्या रखी गयी है –65%

11. प्रतिपूरक वनीकरण एवं अन्य हरित गतिविधियों हेतु  27 राज्यों को 47,18 करोड़ रुपये किसने दिए  है –प्रकाश जावड़ेकर

12. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार 2019-20 के अप्रैल से जून तिमाही के भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) क्या है –5%

13. योग के प्रचार, विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु  व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय योग पुरस्कार किसने जीता है –स्वामी राजर्षि मुनि

14. उस मृतक कॉमेडियन का नाम क्या है , जिसने रोडा पर कॉमेडी सीरीज़ में अपने काम के लिए एमी पुरस्कार जीता है – वैलेरी हार्पर

15. हिंदी में जिन ढूंढा तिन पय्यान जिसमें अपराध, हिंसा, पुलिस, खेल और सोशल मीडिया सहित कई तरह के मुद्दे शामिल हैं ’नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है – मनोहर लाल खट्टर

16. विश्व के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में भारत के कितने शहरों को स्थान मिला है – 2 शहरों

17. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अजय ठाकुर समेत कितने कबड्डी खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है – 19 खिलाड़ियों

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें