करेंट अफेयर्स एक लाइन में 19 अगस्त 2019

करेंट अफेयर्स

 

करेंट अफेयर्स बैंकिंग और अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है| करेंट अफेयर्स की इस सीरीज में हम आपके लिए एक लाइन के करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं| ताकि आप कम से कम समय में अधिक से अधिक महतवपूर्ण मुद्दों से परिचित हो सकें| आप इस करेंट अफेयर्स को PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

19 अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

1. विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है- 19 अगस्त

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस देश में मांगदेछू पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया गया है – भूटान

3. विश्व मानवतावादी दिवस किस कब मनाया जाता है- 19 अगस्त

4. भारत सरकार द्वारा अध्यापक शिक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया – नई दिल्ली

5. बिहार के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 83 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया है –डॉ जगन्नाथ मिश्रा

6. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किस योजना को अधिक उदार बनाते हुए जमाकर्त्ताओं को अपने सोने को सीधे बैंकों एवं रिफाइनरों के पास जमा करने की अनुमति दे दी है-स्वर्ण मुद्रीकरण योजना

7. भारतीय रिज़र्व बैंक के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में वृद्धि के फलस्वरूप भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.620 बिलियन डॉलर बढ़कर कितने बिलियन डॉलर हो गया है – 572 बिलियन डॉलर

8. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा हाल ही में कितने नये भौगोलिक संकेतकों (GI) को पंजीकृत किया गया है- चार

9. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा  किस शहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पहला वर्चुअल न्यायालय शुरू किया है – फरीदाबाद

10. 15,000 वर्ग फीट के भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन कसके द्वारा किया गया है    – राम नाथ कोविंद

11. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने किस नदी में अवैध रेत खनन के मुद्दों को देखने हेतु एक समिति गठित की है- यमुना

12. भारत का पहला सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CICET) कहां पर बनाया जाएगा- गुजरात

13. भूटान गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नाम बताइए- नरेंद्र मोदी

14. भारत एवं भूटान के बीच सहकारिता का नाम क्या है जिसे टिकटों को लॉन्च करके स्मरण किया गया था- हाइड्रोपावर

15. भूटान में दक्षिण एशिया उपग्रह के उपयोग हेतु ग्राउंड अर्थ स्टेशन एवं  SATCOM नेटवर्क किस संगठन की सहायता से विकसित किया गया है – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

16. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूटान में कौनसा कार्ड लॉन्च किया गया है – RuPay

17. 1 घंटे और 7 मिनट में साइकिल चलाते हुए 176 पिरामिड (पिरामिड के आकार का रूबिक क्यूब) पहेली को हल कर दूसरी बार विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है- चिन्मय प्रभु

18. सबसे लंबे वृत्तचित्र के रूप में गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में प्रवेश करने वाले बायोपिक का क्या नाम है – क्रिसस्टोम के 100 साल

19. जनसंख्या एवं चिकित्सा जीनोमिक्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जे सी बोस फेलोशिप अवार्ड 2019 किसने जीता है – के० थंगराज

20.  पेटीएम के अध्यक्ष के रूप में 19 अगस्त, 2019 को किसे नियुक्त किया गया है –मधुर देवरा

21. किस मछली की प्रजाति राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू), अरुणाचल प्रदेश के शोधकर्ताओं द्वारा खोजी गई में से एक नहीं है-  गर्रा सिंबलबारेंसिस

22. 1-13 अक्टूबर, 2019 से आयोजित होने वाली 2019 विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप कहाँ पर आयोजित होगी- मुंबई इंडिया

23. चेक गणराज्य में महिला एथलेटिक मितिंक रीटर इवेंट 2019 में 300 मीटर का स्वर्ण पदक किसने जीता है – हिमा दास

24. किस खेल से जुड़े एशले कोल ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की हैं- फ़ुटबाल

25. मृत पंजाबी लेखक कौन है जिन्होंने 1999 में अपनी पुस्तक “गावचे आर्थ” (द लॉस्ट मीन) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था – निरंजन सिंह तस्नीम

26. पारसी नव वर्ष नवरोज़ या जमशेदी नवरोज़ किस दिन मनाया जाता है – 17 अगस्त

 

PDF में  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

अन्य करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें